कैंपस-माली हालत देख दिनरात की मेहनत, ले आया मेरिट

मैट्रिक परीक्षा : माधव उच्च विद्यालय के विकास ने लाया 84 प्रतिशत अंक फोटो न. 24 गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. घोषित परिणाम में माधव उच्च विद्यालय, मांझा का एक होनहार स्टूडेंट्स ऐसा भी, जिसने अपने घर की माली हालत देख कुछ कर गुजरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 6:03 PM

मैट्रिक परीक्षा : माधव उच्च विद्यालय के विकास ने लाया 84 प्रतिशत अंक फोटो न. 24 गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. घोषित परिणाम में माधव उच्च विद्यालय, मांझा का एक होनहार स्टूडेंट्स ऐसा भी, जिसने अपने घर की माली हालत देख कुछ कर गुजरने की ठान ली और जुट गया जीतोड़ मेहनत में. मेहनत भी ऐसी थी कि जिले की मेरिट लिस्ट में जगह बना ली. ग्रामीण इलाके के विद्यालय में पढ़ाई कर सुधा साह के टोला निवासी अशोक कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया. विकास को कुल 420 अंक मिले है, जो बोर्ड परीक्षा में 84 फीसदी अंक है. विकास के पिता नागेंद्र प्रसाद गांव में ही खेती का काम करते हैं. विकास की माता शकुंतला देवी गृहिणी हंै. घर की माली हालत ठीक नहीं है. इस कारण सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं मिलती. विकास ने बताया कि उनके पिता हमेशा उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. उसने बचपन से ही घर ही ऐसी हालत देखी है. इसलिए कुछ कर गुजरने की चाह थी और जीतोड़ मेहनत कर पढ़ाई की. गणित विषय में थोड़ा कमजोर था इसलिए राजेश पांडेय सर के कोचिंग से मदद ली. दिन में कम-से-कम सात घंटे तक पढ़ाई की, तब जाकर सफलता मिली.

Next Article

Exit mobile version