युवती ने अपहरण से किया इनकार
गोपालगंज. दो माह से घर से लापता युवती ने अपने अपहरण की बात से इनकार करते हुए अपनी मरजी से रिश्तेदार के घर चले जाने की बात कही है. कुचायकोट थाने के नवका टोला गांव की सुमन कुमारी दो माह पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गयी थी. परिजन खोजबीन के बाद कुछ पता […]
गोपालगंज. दो माह से घर से लापता युवती ने अपने अपहरण की बात से इनकार करते हुए अपनी मरजी से रिश्तेदार के घर चले जाने की बात कही है. कुचायकोट थाने के नवका टोला गांव की सुमन कुमारी दो माह पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गयी थी. परिजन खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला, तो अपने एक रिश्तेदार सत्यदेव के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दर्ज कराया था. इधर, युवती अपनी मरजी से लौट कर अपने मौसी के घर इलाहाबाद चले जाने की बात बतायी है.