डीइओ कार्यालय कर्मी नहीं कर रहे सहयोग
गोपालगंज. निर्देश के आलोक में फर्जी शिक्षक नियोजन जांच में डीइओ कार्यालय कर्मी सहयोग नहीं कर रहे हंै. यह बात नोडल अधिकारी सह डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कही. नोडल अधिकारी ने कहा कि डीइओ द्वारा पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शैक्षणिक स्थानों में जाने के लिए प्रतिनियुक्त कर […]
गोपालगंज. निर्देश के आलोक में फर्जी शिक्षक नियोजन जांच में डीइओ कार्यालय कर्मी सहयोग नहीं कर रहे हंै. यह बात नोडल अधिकारी सह डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कही. नोडल अधिकारी ने कहा कि डीइओ द्वारा पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शैक्षणिक स्थानों में जाने के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. इसके कारण नोडल अधिकारी अकेले पड़ गये हैं. उन्होंने इसको लेकर डीइओ पर आरोप लगाया है.निर्देश के आलोक में निगरानी टीम के तहत नियमानुसार खर्च के लिए डीइओ तथा नोडल अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से राशि निकाली है. नोडल अधिकारी ने कहा कि इसके लिए डीइओ के पास संचिका बहुत पहले की भेजी जा चुकी है, बावजूद इससे संबंधित कार्रवाई नहीं की गयी है.