कड़ी मेहनत से बना जिला टॉपर

किसान के बेटे प्रदीप ने लाया 414 अंकफोटो न. 11 बैकुंठपुर. एसवाइआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक होनहार छात्र ऐसा भी है, जिसने अपने घर की हालत देख कर कुछ कर गुजरने की सपना ठान ली और जुट गया जी तोड़ मेहनत में. मेहनत भी ऐसी थी कि जिले के टॉपरों में शामिल हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 5:06 PM

किसान के बेटे प्रदीप ने लाया 414 अंकफोटो न. 11 बैकुंठपुर. एसवाइआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक होनहार छात्र ऐसा भी है, जिसने अपने घर की हालत देख कर कुछ कर गुजरने की सपना ठान ली और जुट गया जी तोड़ मेहनत में. मेहनत भी ऐसी थी कि जिले के टॉपरों में शामिल हो गया. प्रदीप को मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 414 अंक मिले हैं. उसने जिला टॉप टेन में 9 वां स्थान प्राप्त किया है. पिता शुभनारायण प्रसाद किसान परिवार से जुड़े हंै. बैकंुठपुर प्रखंड के भगवानपुर निवासी छात्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय बड़े भाई बलिस्टर कुमार राम को दी है.

Next Article

Exit mobile version