profilePicture

बैकुंठपुर में मना योग दिवस

बैकुंठपुर . विश्व योग दिवस के मौके पर रविवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योगासन किया गया. पतंजलि आरोग्य केंद्र द्वारा आरवाइआर हाइस्कूल, रेवतिथ में 60 नवयुवकों को प्रशिक्षक बिट्टू कुमार सिंह ने योगासन का महत्व बताया. क्रिपा भारती के तत्वावधान में विवेकानंद विद्या स्थली दिघवा-दुबौली, डीजीपी पब्लिक स्कूल चमनपुरा, एसएस पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 5:06 PM

बैकुंठपुर . विश्व योग दिवस के मौके पर रविवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योगासन किया गया. पतंजलि आरोग्य केंद्र द्वारा आरवाइआर हाइस्कूल, रेवतिथ में 60 नवयुवकों को प्रशिक्षक बिट्टू कुमार सिंह ने योगासन का महत्व बताया. क्रिपा भारती के तत्वावधान में विवेकानंद विद्या स्थली दिघवा-दुबौली, डीजीपी पब्लिक स्कूल चमनपुरा, एसएस पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में योग दिवस मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version