अस्थायी रूप से बंद हुआ थावे का रनिंग रूम

-नहीं बदले जायेंगे थावे में ट्रेनों के गार्ड भी संवाददाता, थावे थावे रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सीवान-कप्तानगंज रेल खंड पर चलनेवाली छह ट्रंनों के गार्ड, चालक व सह चालक थावे में बदल दिये जाते थे तथा यहां के रनिंग रूम में आराम कर रहे उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 6:06 PM

-नहीं बदले जायेंगे थावे में ट्रेनों के गार्ड भी संवाददाता, थावे थावे रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सीवान-कप्तानगंज रेल खंड पर चलनेवाली छह ट्रंनों के गार्ड, चालक व सह चालक थावे में बदल दिये जाते थे तथा यहां के रनिंग रूम में आराम कर रहे उक्त कर्मियों को नियमानुसार लगाया जाता था. चालक व सह चालक के नहीं बदले जाने का आदेश 19 जून से प्रभावी हो गया, जबकि ट्रेन के गार्डों के नहीं बदले जाने का आदेश 20 जून से लागू हो गया. अब ट्रेनों के गार्ड, चालक तथा सह चालक सीवान की तरफ से आकर कप्तानगंज की तरफ तथा कप्तानगंज की तरफ से आकर सीवान की तरफ बिना थावे में बदले ट्रेनों को लेकर जायेंगे. गौरतलब है कि वर्षों से गार्ड तथा चालक व सह चालक के बदलने की प्रक्रिया जारी थी, जो अब समाप्त हो गयी है तथा अब वे नहीं बदले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version