जेल में हाइकोर्ट के आदेश पर हुई गोपनीय जांच
गोपालगंज. पटना हाइकोर्ट के आदेश के अनुरूप दिल्ली की विशेष टीम ने रविवार को गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में जांच की. जांच में कैदियों से उनकी दुर्दशा पर बात की गयी. जेल में कार्यरत स्वीपर और अन्य कर्मियों की बदहाली पर जांच टीम ने फोकस किया. जांच टीम के समन्वयक सुष्मिता चक्रवर्ती तथा सहायक […]
गोपालगंज. पटना हाइकोर्ट के आदेश के अनुरूप दिल्ली की विशेष टीम ने रविवार को गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में जांच की. जांच में कैदियों से उनकी दुर्दशा पर बात की गयी. जेल में कार्यरत स्वीपर और अन्य कर्मियों की बदहाली पर जांच टीम ने फोकस किया. जांच टीम के समन्वयक सुष्मिता चक्रवर्ती तथा सहायक अंशु ने एक – एक बिंदु को कलमबद्ध किया. जांच काफी गोपनीय होने के कारण टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया.