7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री से एप्रोच बांध पर पुल निर्माण की मांग

पुल बनने से दियारावासियों को मिलेगी सहूलियत जल संसाधन मंत्री ने किया विशुनपुर गांव का दौरा दियारे के बाढ़पीडि़तों ने मंत्री से सुनायी समस्याएं फोटो न. 1गोपालगंज. सदर प्रखंड के विशुनपुर गांव का दौरा करने पहुंचे जल संसाधन व कृषि विभाग के मंत्री विजय चौधरी से ग्रामीणों ने गंडक नदी पर बने एप्रोच बांध में […]

पुल बनने से दियारावासियों को मिलेगी सहूलियत जल संसाधन मंत्री ने किया विशुनपुर गांव का दौरा दियारे के बाढ़पीडि़तों ने मंत्री से सुनायी समस्याएं फोटो न. 1गोपालगंज. सदर प्रखंड के विशुनपुर गांव का दौरा करने पहुंचे जल संसाधन व कृषि विभाग के मंत्री विजय चौधरी से ग्रामीणों ने गंडक नदी पर बने एप्रोच बांध में पुल निर्माण की मांग की. जदयू के वरिष्ठ नेता आदित्य शंकर शाही के आवास पर रविवार की देर शाम मंत्री पहुंचे थे. मंत्री से ग्रामीणों ने कहा कि एप्रोच बांध के बीच में कम-से-कम एक पुल का निर्माण किया जाना चाहिए. पुल के नहीं बनने से मुख्य बांध के अंदर बसे कई गांव बाढ़ के समय डूब जाते हंै. महीनों तक निचले इलाके में बसे गांव में बाढ़ का पानी जमा रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि गोपालगंज-बेतिया को जोड़नेवाली सेतु का कुछ हिस्सा दो माह पहले ही गिर गया. पुल निर्माण कंपनी ने समय पर काम पूरा नहीं किया. गंडक नदी में जल स्तर बढ़ने पर पुल निर्माण कंपनी काम भी रोक देगा. मंत्री ने ग्रामीणों की मांग को सुनने के बाद उन्हें एप्रोच बांध पर पुल निर्माण के लिए आश्वस्त किया. मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की हर समस्या को गंभीरता लेकर उनका निदान करेगी. मौके पर मौजूद जदयू नेता आदित्य शंकर शाही ने भी मंत्री से पुल निर्माण के लिए मांग की. मौके पर मंत्री के अलावा जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, अजीत राय, उमेश राय, विजय राय, पप्पू शाही आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें