जेइ समेत बिजलीकर्मियों को बनाया बंधक
बैकुंठपुर के पावर सब स्टेशन में ग्रामीणों ने जड़ा ताला अनियमित बिजली आपूर्ति से फूटा ग्रामीणों का आक्रोश फोटो न. 2.बैकुंठपुर. अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा पावर सब स्टेशन के अधिकारियों के खिलाफ फूट पड़ा. सोमवार को बैकुंठपुर पावर सब स्टेशन पर नाराज उपभोक्ताओं ने ताला जड़ दिया. उपभोक्ताओं ने कार्यालय में […]
बैकुंठपुर के पावर सब स्टेशन में ग्रामीणों ने जड़ा ताला अनियमित बिजली आपूर्ति से फूटा ग्रामीणों का आक्रोश फोटो न. 2.बैकुंठपुर. अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा पावर सब स्टेशन के अधिकारियों के खिलाफ फूट पड़ा. सोमवार को बैकुंठपुर पावर सब स्टेशन पर नाराज उपभोक्ताओं ने ताला जड़ दिया. उपभोक्ताओं ने कार्यालय में मौजूद कनीय अभियंता संजय कुमार और अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया. उपभोक्ताओं का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से बैकुंठपुर सब स्टेशन से अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है. कई बार दिन में एक से दो घंटे ही बिजली की सप्लाइ हो रही है. ग्रामीणों के हंगामे के कारण पावर सब स्टेशन में अफरातफरी का माहौल रहा. सूचना पाकर बिजली कंपनी के एसडीओ मुकेश कुमार रमन पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. चार फीडर के परेशान हैं उपभोक्ता बैकुंठपुर पावर सब स्टेशन के कमियों की मनमानी के कारण चार फीडर जगदीशपुर, राजापट्टी, शीतलपुर व श्यामपुर के उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं. इन फीडरों में बिजली की सप्लाइ नहीं किये जाने के कारण उपभोक्ताओं तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रहा. बोले एसडीओग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है. एक सप्ताह के अंदर बिजली आपूर्ति की समस्या दूर की जायेगी. पावर सब स्टेशन में अधिक लोड पड़ने पर फॉल्ट के कारण समस्या उत्पन्न होती है.मुकेश कुमार रमन, एसडीओ