नाबालिगलड़की का अपहरण

विजयीपुर. थाना क्षेत्र के पगरा टोला सहडिगरी गांव से शौच के लिए गयी एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. रविवार की शाम आठ बजे सुरेश मदेशिया की 15 वर्षीया लड़की दीपिका कुमारी गांव के बाहर शौच के लिए गयी थी, जहां घात लगा कर बैठे सीमावर्ती गांव करौंदी के शौकत अली व बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:04 PM

विजयीपुर. थाना क्षेत्र के पगरा टोला सहडिगरी गांव से शौच के लिए गयी एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. रविवार की शाम आठ बजे सुरेश मदेशिया की 15 वर्षीया लड़की दीपिका कुमारी गांव के बाहर शौच के लिए गयी थी, जहां घात लगा कर बैठे सीमावर्ती गांव करौंदी के शौकत अली व बारिश अली मौका ने देख कर लड़की को बाइक पर बैठा कर अपहरण कर लिया. वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दी. सूचना पाकर अपहृता के पिता अपहर्ताओं के घर पूछने गये, तो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया. पीडि़त पिता ने उक्त लोगों के साथ सात अन्य लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version