सरकारी पोखरे पर जबरन किया कब्जा
भोरे. भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर दुबवलिया गांव में एक सरकारी पोखरे पर जबरन कब्जा कर लिया गया. कब्जा करनेवालों ने पोखरे की जेसीबी से खुदाई करा दी है. इससे पोखरे के किनारे स्थित सरकारी स्कूल के भवन का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. साथ ही पोखरे में मछलीपालन करने के कारण पूरे गांव की […]
भोरे. भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर दुबवलिया गांव में एक सरकारी पोखरे पर जबरन कब्जा कर लिया गया. कब्जा करनेवालों ने पोखरे की जेसीबी से खुदाई करा दी है. इससे पोखरे के किनारे स्थित सरकारी स्कूल के भवन का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. साथ ही पोखरे में मछलीपालन करने के कारण पूरे गांव की सिंचाई व्यवस्था चरमरा गयी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने सारण के आयुक्त को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वर्ष 1957 में एक पोखरे खुदाई करायी गयी थी, जिससे सार्वजनिक रूप से लोग सिंचाई का काम लेते थे. गांव के वकील मियां एवं मुख्तार मियां ने इस पर जबरन कब्जा कर लिया और जेसीबी से पोखरे की खुदाई करा दी गयी. इसके कारण वहां मौजूद विद्यालय के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इस बात की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने आयुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.