सफल छात्र हुए पुरस्कृत
हथुआ. मैट्रिक में बेहतरीन अंकों के साथ सफल हुए छात्रों को एक साथ समारोह में पुरस्कृत किया गया. आनंद सिंह, नीतीश कुमार, रामू पासवान, फैज खां, अफजल सितारा खातून, अफसाना सदिक आदि को सफल होने पर जदयू के जिला सचिव बबलू कुमार तथा स्थानीय वार्ड पार्षद ने नरैनिया के स्टूडेंट कोच्िंाग सेंटर के परिसर में […]
हथुआ. मैट्रिक में बेहतरीन अंकों के साथ सफल हुए छात्रों को एक साथ समारोह में पुरस्कृत किया गया. आनंद सिंह, नीतीश कुमार, रामू पासवान, फैज खां, अफजल सितारा खातून, अफसाना सदिक आदि को सफल होने पर जदयू के जिला सचिव बबलू कुमार तथा स्थानीय वार्ड पार्षद ने नरैनिया के स्टूडेंट कोच्िंाग सेंटर के परिसर में सम्मानित किया तथा उन्हें शुभ कामनाएं दी. मौके पर मनीष सर ने बताया कि उनके यहां विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत सफलता से ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रेरणा मिल रही है.