रंगे हाथ चोर गिरफ्तार
मीरगंज. चोरी के इरादे से घर में घुसे एक चोर को घर के लोगों ने साहस क े साथ पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया. मामले में बताया जाता है कि चूड़ी मुहल्ले की निवासी तेतरी देवी पति स्व नंदजी साह के घर में रविवार की रात्रि छत से एक चोर घर में घुस […]
मीरगंज. चोरी के इरादे से घर में घुसे एक चोर को घर के लोगों ने साहस क े साथ पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया. मामले में बताया जाता है कि चूड़ी मुहल्ले की निवासी तेतरी देवी पति स्व नंदजी साह के घर में रविवार की रात्रि छत से एक चोर घर में घुस गया. आवाज होने पर घरवाले जग गये तथा चोर को पकड़ लिया गया. पकड़े गये चोर की पहचान सत्येंद्र पंडित के रूप में हुई है. जो वार्ड सात के गल्ला मंडी के मंगल पंडित का लड़का है. पकड़े गये चोर के पास से दो मोबाइल रुपये आदि बरामद किये गये है. बाद में पुलिस ने चोर को जेल भेज दिया.