व्यवसायी संघ ने नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग की

थावे. सीवान-थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया जाये. यह बात थावे में आदर्श व्यवसायी संध थावे की बैठक के दौरान व्यवसायियों ने कही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सह आदर्श व्यवसायी संघ थावे के अध्यक्ष उधव प्रसाद यादव ने की. बाजार की देख-रेख के लिए दो बहादुरों को जिम्मा देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:04 PM

थावे. सीवान-थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया जाये. यह बात थावे में आदर्श व्यवसायी संध थावे की बैठक के दौरान व्यवसायियों ने कही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सह आदर्श व्यवसायी संघ थावे के अध्यक्ष उधव प्रसाद यादव ने की. बाजार की देख-रेख के लिए दो बहादुरों को जिम्मा देने पर विचार किया गया. इसको लेकर एसडीओ तथा सीओ को एक ज्ञापन देने पर भी चर्चा हुई. प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सुबह सात बजे से व्यवसायियों की बैठक करने का निर्णय लिया गया. थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर अक्सर ट्रेनों के निरस्त होने में कोई सुधार रेल प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो व्यवसायी मजबूर होकर आंदोलन करने पर विचार करेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष युगल किशोर प्रसाद, महासचिव वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नारायण प्रसाद, पासपति प्रसाद, विजय प्रसाद गुप्ता, पूनू, नसीम अख्तर व काशीनाथ प्रसाद सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version