धर्मांतरण का विरोध करेगा हिंदू संगठन
गोपालगंज . धर्मांतरण का विरोध करते हुए हिंदू संगठन ने मामले की जांच करने की मांग की है. मंगलवार को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में धर्म जागरण समन्वय विभाग की बैठक संत रविदास की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में रविवार को कररिया गांव में शर्मा परिवार एवं मांझी परिवार के लोगों को ईसाई मिशनरी […]
गोपालगंज . धर्मांतरण का विरोध करते हुए हिंदू संगठन ने मामले की जांच करने की मांग की है. मंगलवार को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में धर्म जागरण समन्वय विभाग की बैठक संत रविदास की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में रविवार को कररिया गांव में शर्मा परिवार एवं मांझी परिवार के लोगों को ईसाई मिशनरी द्वारा सिलाई प्रशिक्षण को प्रलोभन देकर ईसाई बनाने का प्रयास किया जा रहा है. नन पास्टर और पास्टर के द्वारा तिरबिरवां एवं सबेयां में दबा, पैसा, सामान, सिलाई मशीन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रशासन दोषी को पकड़ कर सजा नहीं देता, तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे. बैठक में भारतीय संत सभा में मार्गदर्शन मंडल के अध्यक्ष पदम दास जी महाराज्,ा साधु समाज के कोषाध्यक्ष रितेश दास, नित्यानंद स्वामी, बीजेपी के नगर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, विद्यार्थी परिषद के संयोजक राजन तिवारी, पंकज सिंह, सन्नी सिंह आदि मौजूद थे.