केंद्रीय विद्यालय मंे प्लस टू के लिए आज से मिलेगा नामांकन फॉर्म

11वीं मंे 40 छात्रों का कॉमर्स में होगा नामांकनडीएम के पहल पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दी मंजूरीक्लास चलाने के लिए जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया भवनफोटो-24गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय में प्लस टू के लिए नामांकन फॉर्म बुधवार से वीएम इंटर कॉलेज के परिसर मंे स्थित केंद्रीय विद्यालय के कार्यालय से नि:शुल्क लिया जा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

11वीं मंे 40 छात्रों का कॉमर्स में होगा नामांकनडीएम के पहल पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दी मंजूरीक्लास चलाने के लिए जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया भवनफोटो-24गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय में प्लस टू के लिए नामांकन फॉर्म बुधवार से वीएम इंटर कॉलेज के परिसर मंे स्थित केंद्रीय विद्यालय के कार्यालय से नि:शुल्क लिया जा सकता है. नामांकन फॉर्म आगामी 7 जुलाई तक उपलब्ध होगा. केंद्रीय विद्यालय मंे प्लस टू की मंजूरी डीएम की पहल पर केंद्रीय विद्यालय के संगठन ने कॉमर्स में 40 सीटों पर दी. कॉमर्स की पढ़ाई गोपालगंज जिले में सीबीएसइ पैटर्न पर किसी भी विद्यालय मंे नहीं होती है. कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने की मंजूरी गोपालगंज के लिए एक बड़ा उपलब्धि मानी जा रही है. डीएम जय नारायण झा, डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता जांच हेमंत नाथ देव, डीआइओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह, वीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य राजेंद्र पांडेय, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा के साथ घंटों हुई बैठक मंे केंद्रीय विद्यालय को प्लस टू की क्लास चलाने के लिए भवन उपलब्ध कराया गया. केंद्रीय विद्यालय ने 11वीं का क्लास चलाने की तैयारी कर ली है. कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने से बड़े शहरों की तरह गोपालगंज में भी शिक्षा का एक बेहतर माहौल बनने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version