्र्र्रप्रेमी की पिटाई देख बेहोश हुई प्रेमिका
हथुआ. मीरगंज थाने के हथुआ-कुसौधी मुख्य मार्ग पर सिंगहा टड़वा गांव के समीप एक प्रेमी- प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लोगों ने जम कर धुनाई कर डाली. बताया जाता है कि पचफेड़ा पंचायत के सिहोरवा गांव के प्रेमी युगल हथुआ से वापस अपने गांव जा रहे थे , तभी सिंगहा व टड़वा गांव के […]
हथुआ. मीरगंज थाने के हथुआ-कुसौधी मुख्य मार्ग पर सिंगहा टड़वा गांव के समीप एक प्रेमी- प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लोगों ने जम कर धुनाई कर डाली. बताया जाता है कि पचफेड़ा पंचायत के सिहोरवा गांव के प्रेमी युगल हथुआ से वापस अपने गांव जा रहे थे , तभी सिंगहा व टड़वा गांव के सुनसान जगह पर वे मिल रहे थे. उनक ो देख कर ग्रामीणों ने धुनाई शुरू कर दी. पिटाई इतनी हुई कि प्रेमी अधमरा हो गया. इतना देख प्रेमिका बेहोश हो गयी. बाद में लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया.