आंख अस्पताल में गरीबों का नि:शुल्क होगा इलाज

कुचायकोट में रोटरी आइ हॉस्पिटल का उद्घाटन स्कूली छात्र व गांव में कैंप लगा होगा मुफ्त इलाज कुचायकोट. कुचायकोट प्रखंड के भठवां मोड़ के समीप आइ हॉस्पिटल का उद्घाटन विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने किया. इस मौके पर एमएलसी सुनील सिंह, रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक रोटेरियन शेखर मेहता, रोटरी मंडल 3250 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:05 PM

कुचायकोट में रोटरी आइ हॉस्पिटल का उद्घाटन स्कूली छात्र व गांव में कैंप लगा होगा मुफ्त इलाज कुचायकोट. कुचायकोट प्रखंड के भठवां मोड़ के समीप आइ हॉस्पिटल का उद्घाटन विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने किया. इस मौके पर एमएलसी सुनील सिंह, रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक रोटेरियन शेखर मेहता, रोटरी मंडल 3250 के अध्यक्ष रोटेरियन संजय देमका, रोटरी आइ हॉस्पिटल कुचायकोट के निदेशक हीरालाल यादव, ट्रस्ट के अध्यक्ष मुंशी प्रसाद यादव आदि मौजूद थे. रोटरी के निदेशक ने कहा कि चार राज्यों में 16 आइ हॉस्पिटल कार्यरत हंै. कुचायकोट में आइ हॉस्पिटल खुलने के बाद गरीबों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में कैंप लगा कर मोतियाबिंद से पीडि़त रोगियों का नि:शुल्क हृदय व खून की जांच की जायेगी. रोगियों में मोतियाबिंद का लक्षण मिलने पर आइ हॉस्पिटल में अत्याधुनिक लेंस के द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version