बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान

मनाही के बावजूद रमजान महीने में भी रात में हो रही बिजली कटौती गोपालगंज. ऊमस व गरमी के बीच शहर में बिजली का आना-जाना बुधवार को दिन भर लगा रहा. रमजान माह में रात्रि कालीन मनाही के बावजूद बिजली कटौती जारी है. इसके बाद रही-सही कसर विभाग दिन में भी निकाल रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 6:04 PM

मनाही के बावजूद रमजान महीने में भी रात में हो रही बिजली कटौती गोपालगंज. ऊमस व गरमी के बीच शहर में बिजली का आना-जाना बुधवार को दिन भर लगा रहा. रमजान माह में रात्रि कालीन मनाही के बावजूद बिजली कटौती जारी है. इसके बाद रही-सही कसर विभाग दिन में भी निकाल रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली की कटौती दिन में 10 से 12 घंटे तक हो रही है. कटौती और फाल्ट के चलते जहां लोग गरमी व ऊमस से जूझ रहे हैं, वहीं घरों में इन्वर्टर तक बैठ जा रहा है. पीने और दैनिक कार्य के लिए पानी की किल्लत का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है. मंगलवार की रात सवा नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली कटौती पूरे नगर में की गयी, वहीं, बुधवार को दिन में सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक तीन घंटे फिर 11 बजे से बारह बजे तक, दो से तीन बजे तक और उसके बाद साढ़े तीन से सवा चार बजे तक बिजली की कटौती की गयी. इस प्रकार कुल 12 घंटे की बिजली कटौती की गयी. स्थानीय फाल्ट व ओवरलोड के कारण 40-50 मिनट की स्थानीय स्तर पर रोस्टिंग की गयी. नगर निवासी बिजली की कटौती व फाल्ट के कारण बिजली गुल रहने से दिन भर परेशान रहे. ग्रामीण इलाके में तो बिजली का कोई शिड्यूल ही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version