हेडमास्टर पर लगाया अवैध उगाही का आरोप

बैकुंठपुर. प्रखंड के राजापट्टी अपग्रेड मिडिल स्कूल के शिक्षा समिति अध्यक्ष ने स्कूल के हेडमास्टर के विरुद्ध बच्चों के नामांकन में जबरन राशि लेने की शिकायत बीडीओ निभा कुमारी से की है. बताया गया है जहां अभियान चला कर स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर है दिया जा रहा है. वही, पोशाक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 6:04 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के राजापट्टी अपग्रेड मिडिल स्कूल के शिक्षा समिति अध्यक्ष ने स्कूल के हेडमास्टर के विरुद्ध बच्चों के नामांकन में जबरन राशि लेने की शिकायत बीडीओ निभा कुमारी से की है. बताया गया है जहां अभियान चला कर स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर है दिया जा रहा है. वही, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि मिलेगी की बात कह कर नामांकन हेतु आनेवाले बच्चों से 300-300 रुपये की अवैध उगाही की जा रही है. स्कूल के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने हेडमास्टर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की आवश्यकता जतायी है. जबकि इस संदर्भ में पूछने पर हेडमास्टर अवध सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बता कर उन्हें बदनाम करने की साजिश कही. बीडीओ ने बताया जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version