आचार संहिता उल्लंघन पर करें कार्रवाई: आयुक्त

-विधि-व्यवस्था को ले बरतें चौकसी -प्रत्याशियों पर उड़नदास्ता के अधिकारी रखें नजर -26 जून तक पूरी करें विधान परिषद चुनाव की तैयारी फोटो नं-17गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव की तैयारियों की समीक्षा सारण के प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीआइजी अजीत कुमार राय ने की. उन्होंने चुनाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 6:04 PM

-विधि-व्यवस्था को ले बरतें चौकसी -प्रत्याशियों पर उड़नदास्ता के अधिकारी रखें नजर -26 जून तक पूरी करें विधान परिषद चुनाव की तैयारी फोटो नं-17गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव की तैयारियों की समीक्षा सारण के प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीआइजी अजीत कुमार राय ने की. उन्होंने चुनाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां पूरी की जाये. आगामी 26 जून तक चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये. साथ ही 29 जून को होनेवाली राज्यस्तरीय बैठक में चुनाव की रिपोर्ट से निर्वाचन विभाग को अवगत कराये जाना है. चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. डीआइजी ने डीएसपी मुख्यालय व एएसपी अनिल कुमार को चाक चौबंद व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया. इस बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी जयनारायण झा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version