मै लगातार जन प्रतिनिधियों के संपर्क में रहा : आदित्य

पंचदेवरी. पिछले छह वर्षों से लगातार संपर्क में रहने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनता के बीच मैंने एक जगह बनायी है. उसी का परिणाम है कि मेरी जीत सुनिश्चित है. उक्त बातें बिहार विधान परिषद के लिए गोपालगंज से एनडीए की उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय ने पंचदेवरी में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 4:04 PM

पंचदेवरी. पिछले छह वर्षों से लगातार संपर्क में रहने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनता के बीच मैंने एक जगह बनायी है. उसी का परिणाम है कि मेरी जीत सुनिश्चित है. उक्त बातें बिहार विधान परिषद के लिए गोपालगंज से एनडीए की उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय ने पंचदेवरी में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नववर्ष, होली, दीवाली, ईद, बकरीद आदि सभी अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क में रहा है. बाढ़ -सुखाड़ तथा आपदा की स्थिति में लोगों का साथ दिया है. इसलिए जिले के पंचायत प्रतिनिधियों का अपार समर्थन मिल रहा है. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय ने की. इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र, मुखिया मुख्तार अंसारी, विखल राय, दुर्गेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक का संचालक रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया.

Next Article

Exit mobile version