कोर्ट के आदेश पर महिला से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज. घर में अकेली सोयी महिला को चाकू के बल पर कब्जे में लेकर मनचले ने रेप किया. महिला के विरोध पर मनचला ईंट से हमला कर घायल कर फरार हो गया. पीडि़ता थाने गयी, तो उसकी बात सुनी नहीं गयी. न्याय मिलते नहीं देख पीडि़ता ने कोर्ट से गुहार लगायी थी. कोर्ट ने तुरंत […]
गोपालगंज. घर में अकेली सोयी महिला को चाकू के बल पर कब्जे में लेकर मनचले ने रेप किया. महिला के विरोध पर मनचला ईंट से हमला कर घायल कर फरार हो गया. पीडि़ता थाने गयी, तो उसकी बात सुनी नहीं गयी. न्याय मिलते नहीं देख पीडि़ता ने कोर्ट से गुहार लगायी थी. कोर्ट ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया है. बरौली थाने के सड़ार गांव की महिला अपने घर में अकेली सोयी थी पड़ोसी दीवार फांद कर उसके घर में घुस गया तथा चाकू के बल पर कब्जे में कर दुष्कर्म किया. पीडि़ता ने गांव के भगवान राम को आरोपित बनाया है. पीडि़ता का कहना है कि उसका पति बाहर काम करता है.