घर में घुस अर्धनग्न कर महिला को पीटा
उचकागंाव. स्थानीय थाने के नवतन खुर्द गांव में घर में घुस क र एक महिला को अर्धनग्न कर पीटा गया है. घटना को लेकर पीडि़त महिला द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीडि़त महिला नजमा खातून ने पुलिस को बताया है कि जब वह अपने घर की छत पर सो रही थी. […]
उचकागंाव. स्थानीय थाने के नवतन खुर्द गांव में घर में घुस क र एक महिला को अर्धनग्न कर पीटा गया है. घटना को लेकर पीडि़त महिला द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीडि़त महिला नजमा खातून ने पुलिस को बताया है कि जब वह अपने घर की छत पर सो रही थी. इसी बीच ताला तोड़ कर एक दर्जन लोग उसके घर में घुस गये. जब महिला ने घर में घुसने क ा कारण पूछा और इसका विरोध किया, तो महिला की साड़ी खीचने लगे, जिससे महिला अर्धनग्न हो गयी. इसके बाद महिला की पिटाई करने लगे. महिला को पीटते देख उसकी भतीजी जब बचाने आयी, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना को लेकर पीडि़त महिला ने थाने के डुमरिया गांव के रहमत अली सहित एक दर्जन लोगों को आरोपित बनाया है. वही, पूर्व मुखिया पति रहमत अली ने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.