तसवीर व शैक्षणिक योग्यता युक्त होगी मतदाता सूची
विधान परिषद चुनाव: लोग़ो%भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयार हुई मतदाता सूची -परिचयपत्र दिखा मतदाता करेंगे मतदान -आयोग के निर्देशों के अनुरूप चल रही तैयारी संवाददाता, गोपालगंजबिहार विधान परिषद की चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. इस बार के विधान परिषद चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष प्रकार की […]
विधान परिषद चुनाव: लोग़ो%भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयार हुई मतदाता सूची -परिचयपत्र दिखा मतदाता करेंगे मतदान -आयोग के निर्देशों के अनुरूप चल रही तैयारी संवाददाता, गोपालगंजबिहार विधान परिषद की चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. इस बार के विधान परिषद चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष प्रकार की मतदाता सूची तैयार की जा रही है, जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की तैयार हो रही मतदाता सूची में नाम, पिता का नाम, क्रम संख्या के साथ मतदाताओं के फोटो एवं उनके शैक्षणिक योग्यता भी दर्ज होगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप तैयार हो रही मतदाता सूची के मतदाता ही इस बार के विधान परिषद चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं. मतदाताओं को चुनाव में अपनी पसंद के प्रत्याशी को प्रथम वरीयता का मत देना होगा. वैसे मतदाता जो प्रथम वरीयता का मत किसी भी प्रत्याशी को नहीं देना चाहते हैं, उनके मतों की गणना नहीं की जायेगी. मतदाताओं को हर हाल में किसी प्रत्याशी को प्रथम वरीयता का मत देना होगा. अगर कोई प्रत्याशी पसंद का नहीं है, तो नोटा का प्रयोग कर सकते हैं.