सभी जख्मी बरौली पीएचसी में भरती, एक की हालत गंभीर घटना के बाद तनाव, छानबीन में जुटी पुलिस संवाददाता, बरौली बरौली थाने के माधोपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरुवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. झड़प की इस घटना में छह महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गये. बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को भरती कराया गया. इनमें से एक घायल की हालत गंभीर है, जिसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद माधोपुर गांव में दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. गुरुवार की सुबह माधोपुर गांव में बैद्यनाथ यादव व उनके पड़ोसी के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. सुबह दोनों पक्षों के बीच तू-तू -मैं-मैं हुई. इसके बाद से दोनों पक्ष में झड़प हो गयी. लाठी-डंडा और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर वार किया. इसमें किरण कुमार, आशा देवी, चिंता देवी, अभिमन्यु कुमार, रीना देवी, इंदू देवी व शोभा देवी घायल हो गये. बैद्यनाथ प्रसाद की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल भेज दिया गया. झड़प की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. समाचार लिखें जाने तक पुलिस किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी.
BREAKING NEWS
माधोपुर में हिंसक झड़प में छह महिलाएं समेत 10 घायल
सभी जख्मी बरौली पीएचसी में भरती, एक की हालत गंभीर घटना के बाद तनाव, छानबीन में जुटी पुलिस संवाददाता, बरौली बरौली थाने के माधोपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरुवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. झड़प की इस घटना में छह महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गये. बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement