रमजान में हर दिन बढ़ रहे फलों के दाम

फोटो न. 18 संवाददाता. गोपालगंज रमजान में हर रोज फलों के दाम बढ़ रहे हैं. बाहर से फलों के कम आयात होने के कारण मंे में काफी कम मात्रा में फल पहुंच रहे है. डिमांड को अधिक देख स्टॉक में रखे फल दुकानदार हर रोज रेट बढ़ा रहे हैं. कल तक बिक रहे सेब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

फोटो न. 18 संवाददाता. गोपालगंज रमजान में हर रोज फलों के दाम बढ़ रहे हैं. बाहर से फलों के कम आयात होने के कारण मंे में काफी कम मात्रा में फल पहुंच रहे है. डिमांड को अधिक देख स्टॉक में रखे फल दुकानदार हर रोज रेट बढ़ा रहे हैं. कल तक बिक रहे सेब के फल आज 210 रुपये किलो हो गया है. वहीं पपीता 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. ऐसी स्थिति में रोजेदार फलों की खरीदारी को लेकर चिंतित है. एक नजर में फलों का मूल्य फल रेट (किलो में) एक दिन पहले की दरअनार 110 100सेब 210 200संतरा 100 100पपीता 45 50लालमी 50 50खरबूजा 50 50अनारस 35 30आम 40 से 50 30 से 40नारियल पानी 30 30

Next Article

Exit mobile version