घर के लोगों को दें मौका : सांसद
भोरे में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन फोटो-8संवाददाता, भोरे जदयू हो राजद , दोनों पार्टियों ने गोपालगंज के विकास की कमान बाहरी लोगों को दिया. लोकसभा में मुझे मौका मिला और मैं अब आप लोगों की सेवा कर रहे हैं. अब भाजपा ने आदित्य नारायण पांडेय को अवसर दिया है, जिन्हें आप अपना आशीर्वाद दीजिए. […]
भोरे में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन फोटो-8संवाददाता, भोरे जदयू हो राजद , दोनों पार्टियों ने गोपालगंज के विकास की कमान बाहरी लोगों को दिया. लोकसभा में मुझे मौका मिला और मैं अब आप लोगों की सेवा कर रहे हैं. अब भाजपा ने आदित्य नारायण पांडेय को अवसर दिया है, जिन्हें आप अपना आशीर्वाद दीजिए. उक्त बातें गोपालगंज से भाजपा के सांसद जनक राम ने भोरे दुर्गा मंदिर के पास आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. सम्मेलन में विधान परिषद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य नारायण पांडेय ने कहा कि बिहार में नीतीश एवं लालू ने मिल कर बिहार को गर्त में ढकेल दिया. वहीं, गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष सिंह ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है. इधर, भोरे के भाजपा विधायक इंद्रदेव मांझी ने कहा कि जनता अब सब कुछ जान चुकी है. महागंठबंधन से भी दोनों नेताओं को कोई लाभ नहीं होगा. मौके पर भाजपा नेता रत्नेश राय, अरविंद राय, विनीता बैठा, मुकेश तिवारी, बुची सिंह समेत अन्य मौजूद थे.