बैठक के लिए बनायी गयी रणनीति

28 जून को पटना बैठक में लेंगे भाग मांगों पर हुई चर्चा फोटो न-9संवाददाता, गोपालगंज अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ जिला डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक सदर अस्पताल में हुई. बैठक में 28 जून को पटना में मांगों संबंधी होनेवाली बैठक के लिये विभिन्न पहलुओं पर रणनीति बनी. बैठक के बारे डॉ चंद्रिका प्रसाद ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

28 जून को पटना बैठक में लेंगे भाग मांगों पर हुई चर्चा फोटो न-9संवाददाता, गोपालगंज अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ जिला डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक सदर अस्पताल में हुई. बैठक में 28 जून को पटना में मांगों संबंधी होनेवाली बैठक के लिये विभिन्न पहलुओं पर रणनीति बनी. बैठक के बारे डॉ चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि संघ की बैठक विभिन्न मांगों को लकर की गयी तथा पटना में होनेवाली बैठक में सभी डॉक्टरों की सहभागिता पर चर्चा की गयी. बैठक में डॉ पीसी प्रभात ,डॉ शशि शेखर, डॉ मंजु कुमारी, डॉ सारिका , डॉ एबी यादव, अस्पताल के सभी डॉक्टर, थावे बरौली के चिकित्सा प्रभारी सहित कई डॉक्टर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version