गंठबंधन के नेताओं ने लगाया जोर
एमएलसी चुनाव को लेकर विधायक ने की समीक्षा बैठक फोटो- 27संवाददाता, हथुआविधान परिषद चुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने मीरगंज स्थित कूट फैक्टरी में बैठक की. इसमें सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया गया. गंठबंधन के उम्मीदवार […]
एमएलसी चुनाव को लेकर विधायक ने की समीक्षा बैठक फोटो- 27संवाददाता, हथुआविधान परिषद चुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने मीरगंज स्थित कूट फैक्टरी में बैठक की. इसमें सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया गया. गंठबंधन के उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत लगा दी है. बैठक में अनुमंडल के मुखिया, बीडीसी एवं प्रमुख ने भाग लिया. विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जदयू, राजद व कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार की जीत के लिए खूब मेहनत करें. वहीं, महंत सत्यदेव दास ने कहा कि यह चुनाव खास है. इसमें एक जनप्रतिनिधि को अपना प्रतिनिधि चुनना है. इसलिए सोच-समझ कर बहुमूल्य वोट दें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पंचायती राज मंे महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें सशक्त किया है. बैठक का संचालन राजन मिश्र ने किया. मौके पर महफूज अंसारी, कृष्णा चौधरी, रवि कांत, कपिलदेव आदि मौजूद थे.
