स्कूल में घुस कर्मी का सिर फोड़ा
अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर उपद्रव फोटो-28मामला डॉ राजेंद्र प्रसाद स्कूल का स्कूल के बच्चों ने हमलावरों को पकड़ापुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों को भेजा जेल संवाददाता, हथुआअश्लील गीत बजाने से मना करने पर शुक्रवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर स्कूल में फिल्ड में […]
अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर उपद्रव फोटो-28मामला डॉ राजेंद्र प्रसाद स्कूल का स्कूल के बच्चों ने हमलावरों को पकड़ापुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों को भेजा जेल संवाददाता, हथुआअश्लील गीत बजाने से मना करने पर शुक्रवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर स्कूल में फिल्ड में पीटा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. इस घटना को लेकर हाइस्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कर्मी उचकागांव थाने के सिसवनियां गांव निवासी नवीन कुमार पांडेय, डॉ राजेंद्र प्रसाद हाइस्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में कार्यरत है. स्कूल के सामने मटका कुल्फी बेचनेवाले दुकानदार द्वारा अश्लील गीत बजाया जा रहा था. इस पर स्कूल के चतुर्थवर्गीय कर्मी द्वारा मना किया गया. इसके बाद मटका कुल्फी बेचनेवाले द्वारा ग्रुप में आ कर मारपीट की गयी. शिक्षकों ने मारपीट करनेवाले लड़कों को स्कूल में ही घेर लिया तथा थाने को सूचना दी. घटना की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष प्रियव्रत पुलिस बल के साथ पहुंचे. स्कूल के बच्चों द्वारा पकड़े गये हमलावर खानसामा टोला गांव के करन कुमार, दीनदयाल साह, पिंटू कुमार, संदीप कुमार ठाकुर व नरईिनयां के विकास कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घायल कर्मी के बयान पर पांचों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. प्राचार्य फसीउल्लाह अंसारी ने बताया कि विद्यालय के गेट पर आये दिन कुल्फी बेचनेवालों द्वारा अश्लील गीत बजाया जाता था. छात्राओं द्वारा कई बार शिकायत की गयी. इसके बाद कर्मचारी ने मना किया तो उसकी पिटाई कर दी गयी.