प्रखंड पंचायत नियोजन इकाइयों ने उपलब्ध करायी सीडी

पटना भेजने की तैयारी जोरों परसंवाददाता, गोपालगंजफर्जी शिक्षक नियोजन जांच को लेकर जिले के सभी प्रखंडों तथा पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों से सीडी तथा नियोजित शिक्षकों की संख्या नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना सह नोडल पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व प्लस टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

पटना भेजने की तैयारी जोरों परसंवाददाता, गोपालगंजफर्जी शिक्षक नियोजन जांच को लेकर जिले के सभी प्रखंडों तथा पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों से सीडी तथा नियोजित शिक्षकों की संख्या नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना सह नोडल पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व प्लस टू तथा माध्यमिक नियोजित शिक्षकों से संबंधित आवश्यक अभिलेखों को पटना निगरानी के अलावा इससे संबंधित विभाग के पास भेज दिया गया है. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्देश माध्यमिक शिक्षक तथा निगरानी कोषांग पटना को अतिशीघ्र ही प्रखंड तथा पंचायत नियोजित शिक्षकों की सीडी सॉफ्ट कॉपी तथा हार्ड कॉपी समेत कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड तथा पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों से मांगे गये अभिलेखों तथा प्रपत्रों की समीक्षा की जायेगी. वैसी नियोजन इकाइयां जो वांछित व अभिलेखों को जमा नहीं की है. उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.फर्जी शिक्षकों में हड़कंपप्रखंड तथा पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा सीडी तथा नियोजित शिक्षकों की सूची सौंपने के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा मांगे गये सभी अभिलेखों तथा प्रपत्रों को जमा करने की प्रक्रिया अंतिम समय में है. समय सीमा के समाप्त हो जाने पर निर्देश के आलोक में ही कोई कार्रवाई की जायेगी. यह बात नोडल पदाधिकारी ने की.

Next Article

Exit mobile version