10वीं के टॉप छात्रों को कोचिंग ने किया सम्मानित
संवाददाता, उचकागंावबिहार विद्यालय द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में टॉप रहे छात्र-छात्राओं के सम्मान का दौर जारी है. इसी क्रम में मीरगंज थाने के बड़कागांव बाजार स्थित आर्यभट्ट ट्यूटोरियल द्वारा शुक्रवार के दिन कार्यक्रम आयोजित कर टॉप छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है. 481 अंक पा कर छात्राओं मेें जिला टॉप रही छात्र किरण कुमारी भी […]
संवाददाता, उचकागंावबिहार विद्यालय द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में टॉप रहे छात्र-छात्राओं के सम्मान का दौर जारी है. इसी क्रम में मीरगंज थाने के बड़कागांव बाजार स्थित आर्यभट्ट ट्यूटोरियल द्वारा शुक्रवार के दिन कार्यक्रम आयोजित कर टॉप छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है. 481 अंक पा कर छात्राओं मेें जिला टॉप रही छात्र किरण कुमारी भी इसी कोचिंग सेंटर की छात्रा है. क्र ार्यक्रम में किरण कुमारी को विशेष सम्मान दिया गया. वही अन्य छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. मौके पर संचालक अंजनी नंदन पांडेय, राकेश कुमार, अंगत मिश्रा, रजनिश कुमार,मिश्र, रुबी कुमारी, संदीप कुमार, अमन कु मार आदि मौजुद रहे.