हलुआ खिलाकर पिलाया शीतल जल
-ग्रामीणों ने लगाया नि:शुक्ल प्याऊ कुचायकोट. भीषण गरमी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए भोजपुरवा मलाही टोला के युवाओं ने नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की. तीन दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम में युवा उत्साह के साथ आंदर सहित हाइवे से आने जाने वालों सभी लोगों को न सिर्फ शीतल जल पिला कर उनकी […]
-ग्रामीणों ने लगाया नि:शुक्ल प्याऊ कुचायकोट. भीषण गरमी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए भोजपुरवा मलाही टोला के युवाओं ने नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की. तीन दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम में युवा उत्साह के साथ आंदर सहित हाइवे से आने जाने वालों सभी लोगों को न सिर्फ शीतल जल पिला कर उनकी प्यास बुझा रहे हैं बल्कि हलवा का नास्ता भी करा रहे है. सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक यह कार्यक्रम लगातार जारी है. इस कार्यक्रम से राहगीर हतप्रभ हैं. इस कार्य में अर्जुन सहनी, भिखम सहनी, शिव सहनी, मुकेश सहनी, उधव सहनी, काशी सहनी सहित दर्जनों अहम भूमिका निभा रहे हैं.