हंगामा. मांझा शेख टोली विद्यालय भवन के लिए फूटा आक्रोश
मांझा-दानापुर सड़क जाम कर किया प्रदर्शनग्रामीणों ने डीइओ पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोपफोटो-4संवाददाता, मांझाप्रखंड की शेखटोली में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन बनने की उम्मीद टूटते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया, जिससे घंटों अफरा-तफरी मची रही. सड़क जाम के कारण […]
मांझा-दानापुर सड़क जाम कर किया प्रदर्शनग्रामीणों ने डीइओ पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोपफोटो-4संवाददाता, मांझाप्रखंड की शेखटोली में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन बनने की उम्मीद टूटते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया, जिससे घंटों अफरा-तफरी मची रही. सड़क जाम के कारण आवागमन बाधित रहा. शेखटोली में अधिकतर अल्पसंख्यक छात्र पढ़ते हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से केंद्रीय योजना के तहत इस विद्यालय का डीएम कृष्ण मोहन ने चयन करते हुए डीइओ से रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने से विद्यालय का भवन नहीं बन सका, जबकि गांव के डॉ इमाम सहन ने विद्यालय भवन बनाने को लेकर जमीन बिहार सरकार के नाम से 2012 में रजिस्ट्री की थी. 30 साल बीत जाने के बाद भी अब तक भवन निर्माण के लिए राशि नहीं आयी. वहीं, ग्रामीण अब तक दर्जनों बार डीएम के जनता दरबार से लेकर कई अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काटते रहे, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. डीइओ 20 जून को उक्त विद्यालय के निरीक्षण को पहुंचे व शिक्षकों को लेबर कहने लगे व उनके ड्राइवर स्कूल की पंजी मांगने लगे. बस इसी बात को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. वहीं, स्थिति गंभीर होते देख डीइओ वहां से निकल गये. ग्रामीणों का आरोप है कि वे सरेआम रिश्वत की मांग कर रहे थे. बाद में शिक्षाविद डॉ इमाम हसन व मो कासिम के द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. हंगामा करनेवालों में अब्दुल कुद्दूस, जलील अहमद, शाकिब हसन, इरफान अली, गुड्डू अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.