शनिवार को भी निरस्त रहीं ट्रेनें
थावे. सीवान-थावे रेल खंड पर चलनेवाली 55109 सीवान-थावे तथा 55110 थावे-सीवान ट्रेन शनिवार को भी निरस्त रही. इसके कारण यात्री काफी हलकान रहे. गौरतलब है कि थावे के व्यवसायियों ने उक्त रेल खंड पर ट्रेनों के अक्सर निरस्त होने को लेकर नाराजगी जतायी थी. एक बैठक के दौरान उनलोगों ने कहा था कि लगातार हो […]
थावे. सीवान-थावे रेल खंड पर चलनेवाली 55109 सीवान-थावे तथा 55110 थावे-सीवान ट्रेन शनिवार को भी निरस्त रही. इसके कारण यात्री काफी हलकान रहे. गौरतलब है कि थावे के व्यवसायियों ने उक्त रेल खंड पर ट्रेनों के अक्सर निरस्त होने को लेकर नाराजगी जतायी थी. एक बैठक के दौरान उनलोगों ने कहा था कि लगातार हो रही ट्रेनों के निरस्त की स्थिति में रेल प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया, तो कभी व्यवसायी आंदोलन करने की विवश हो सकते हैं.