टीवी रोगियों से संवाद स्थापित करेगा विभाग

टीवी फोरम का होगा सांगठनिक विस्तारचुनाव के जरिये सदस्यों को किया जायेगा शामिलफोटो-20संवाददाता, गोपालगंजममता मातृत्व एवं बाल कल्याण संस्थान, गोपालगंज की जिला समन्वयक प्रियंका सिंह ने जिला टीवी फोरम की त्रैमासिक बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय टीवी यूनियन के निर्देशानुसार जिलास्तरीय टीवी फोरम सांगठनिक विस्तार किया जाना है. इसके लिए अध्यक्ष, सचिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 5:04 PM

टीवी फोरम का होगा सांगठनिक विस्तारचुनाव के जरिये सदस्यों को किया जायेगा शामिलफोटो-20संवाददाता, गोपालगंजममता मातृत्व एवं बाल कल्याण संस्थान, गोपालगंज की जिला समन्वयक प्रियंका सिंह ने जिला टीवी फोरम की त्रैमासिक बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय टीवी यूनियन के निर्देशानुसार जिलास्तरीय टीवी फोरम सांगठनिक विस्तार किया जाना है. इसके लिए अध्यक्ष, सचिन व कोषाध्यक्ष के अलावे सदस्यों का चुनाव सदस्यों के बीच से किया जाना है. इसकी चर्चा गत बैठक में दी गयी थी. सदस्यों में सभी वर्गों के प्रतिनिधि होगा. जिलास्तरीय फोरम को टीवी रोग से उन्मूलन में अधिक सक्रिय भागीदारी बनाये. प्रशिक्षित लोगों की समुचित सेवा लेने के लिए वित्तपोषण भी दिये जाने का प्रस्ताव है. बैठक में टीवी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करने के क्रम में गोपालगंज तथा फुलवरिया थाने प्रखंडों में रोगियों के साथ संवाद स्थापित किया गया तथा उनसे उपचार भोजन तथा पोषाहार के बारे में जानकारी ली गयी. सदस्यों ने प्रस्ताव दिया कि टीवी रोग के उन्मूलन कार्यों में संलग्न 10 संस्थाओं के बारे में लोगों को बताया जाना जरूरी है. दूसरा समर्थन सभी ने दिया. इस बैठक में पंकज कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, जगन्नाथ शर्मा, डॉ देवेंद्र नाथ यादव, भूपेंद्र कुमार, सुनील कुमार तिवारी के अलावे वरुण कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version