गश्ती दल दंडाधिकारियों को मिली प्रशिक्षण

गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव को लेकर गश्ती दल के दंडाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से लेकर विधि-व्यवस्था तक का प्रशिक्षण दिया गया. शनिवार को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में गश्ती दल के दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंतनाथ देव एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 6:04 PM

गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव को लेकर गश्ती दल के दंडाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से लेकर विधि-व्यवस्था तक का प्रशिक्षण दिया गया. शनिवार को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में गश्ती दल के दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंतनाथ देव एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राधा कांत के द्वारा सभी गश्ती दल के दंडाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया एवं विधि-व्यवस्था को लेकर आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया. पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर भ्रमण से लेकर सुरक्षा के दृष्टि कोण से सभी बिंदुओं से अवगत कराया गया. वही विधान परिषद चुनाव में गश्ती दल के पदाधिकारियों के कर्तव्य से ही अवगत कराया गया. प्रशिक्षण में अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version