अफवाह से मची भगदड़, आधा दर्जन घायल
-बड़ा हादसा होने से टला-श्याम चित्र मंदिर में दर्शकों ने भूकंप की फैलायी अफवाह संवाददाता, गोपालगंज शनिवार को शहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अफवाह से मची भगदड़ में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. भगदड़ तब मची जब दर्शक सिनेमा का शो देख रहे थे. शनिवार को शहर स्थित श्याम चित्र […]
-बड़ा हादसा होने से टला-श्याम चित्र मंदिर में दर्शकों ने भूकंप की फैलायी अफवाह संवाददाता, गोपालगंज शनिवार को शहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अफवाह से मची भगदड़ में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. भगदड़ तब मची जब दर्शक सिनेमा का शो देख रहे थे. शनिवार को शहर स्थित श्याम चित्र मंदिर सिनेमा हॉल में मॉर्निंग शो में दर्शक सिनेमा देख रहे थे. फिल्म समाप्त होने के आधा घंटा पहले हॉल में पीछे बैठी महिलाओं ने एका एक भूकंप आने की बात कह कर चिल्लाने एक भागने लगीं. भूकंप का नाम सुनते ही हॉल में खलबली मच गयी तथा लोग सिनेमा हॉल से भागने लगे. इसमें दर्जन से अधिक लोगों को हल्की चोट आयी. सभी घायलों ने स्थानीय क्लिनिकों में अपना इलाज कराया. इधर, भगदड़ को देखते ही सिनेमा हॉल प्रबंधक ने लोगों को समझाया तथा शांत कराया, तब जाकर पुन: शो शुरू हुआ. इस अफवाह की चर्चा देर शाम तक बनी रही. इस घटना के बारे में सिनेमा प्रबंधक का कहना है कि अफवाह से लोग बेचैन हुए, लेकिन स्थिति को देख तत्काल शांत हो गये. कोई भी दर्शक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. निकलने भागने के क्रम में दो चार लोगों को हल्की चोट लगने से इनकार नहीं किया जा सकता.