जीत के लिए एनडीए के नेताओं ने लगाया जोर

फुलवरिया. विधान परिषद चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए गंठबंधन नेताओं ने ताकत लगा दी है. इसके लिए शनिवार को फुलवरिया प्रखंड के बुनियादी विद्यालय, मिश्र बतराहां में भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. सम्मेलन में सांसद जनक राम, विधायक इंद्रदेव मांझी सहित विधान परिषद के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:05 PM

फुलवरिया. विधान परिषद चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए गंठबंधन नेताओं ने ताकत लगा दी है. इसके लिए शनिवार को फुलवरिया प्रखंड के बुनियादी विद्यालय, मिश्र बतराहां में भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. सम्मेलन में सांसद जनक राम, विधायक इंद्रदेव मांझी सहित विधान परिषद के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय मौजूद थे. जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की गयी. सम्मेलन में मौजूद सांसद एवं विधायक ने कहा कि एक साल में मोदी सरकार ने जो विकास के कार्य किये हैं, उसे ध्यान में रख अपना निर्णय स्वयं करें. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बह्मानंद राय, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण कुशवाहा, भाजपा नेता राजेश सिंह, रमेंद्र राय, कृष्णा शाही, मधुसुदन सिंह कुशवाहा, चंद्र मोहन राय, विवेक कुमार तिवारी, सुदामा मांझी, मुखिया सुभाष प्रसाद, मनोज सिंह, भरत यादव, बबलू मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं मंच का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री दुर्गा राय, अध्यक्षता डॉ संजय मिश्रा ने की.

Next Article

Exit mobile version