केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ करेंगे आंदोलन
गोपालगंज. मिशन विस्तार और भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय निर्देशानुसार बिहार में मिशन विस्तार कार्यक्रम के तहत पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया. बैठक में केंद्र सरकार के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मानव […]
गोपालगंज. मिशन विस्तार और भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय निर्देशानुसार बिहार में मिशन विस्तार कार्यक्रम के तहत पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया. बैठक में केंद्र सरकार के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, राजस्थान की मुख्य मंत्री बसंुधरा राजे सिंधिया एवं महाराष्ट्र के जल संधान मंत्री पंकजा मुंडे के इस्तीफे की मांग करने एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता 29 जून को पार्टी पर जमा होंगे तथा इस्तीफे के लिए आंदोलन करेंगे. बैठक में जिला संयोजक सोनू राज, अभिषेक शर्मा, पृथ्वी राज, राजन कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, नवनीत कुमार, संदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.