छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का खर्च उठायेगी सरकार
गोपालगंज : अब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का खर्च सरकार उठायेगी. बिहार सरकार का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सरकारी, मान्यताप्राप्त निजी विद्यालय, मदरसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का खर्च उठायेगा. इसके तहत मुसलिम, सिख ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन समुदाय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. वर्ष 2015-16 के लिए छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन […]
गोपालगंज : अब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का खर्च सरकार उठायेगी. बिहार सरकार का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
सरकारी, मान्यताप्राप्त निजी विद्यालय, मदरसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का खर्च उठायेगा. इसके तहत मुसलिम, सिख ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन समुदाय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. वर्ष 2015-16 के लिए छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं.
वर्ग एक से आठ तक के अल्पसंख्यकों छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा, जबकि वर्ग 9 एवं 10 के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से मिलनेवाला आवेदन अपने प्रधानाध्यापक या अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
वहीं, पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन को प्रधानाध्यापक के माध्यम से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करें.लाभ वैसी छात्राओं को नहीं मिलेगा, जो राज्य प्रायोजित छात्रवृत्ति का लाभ ले रही हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि विभाग के द्वारा 31 जुलाई, 2015 निर्धारित की गयी है.