फोटो न्यूज – खंभे के नोक पर दो रोटी के लिए संघर्ष
फोटो न. 4 गोपालगंज शहर में बिजली कंपनी हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग का काम कर रही है. कंपनी ने ये काम ठेके पर दिया है. इसके कर्मचारी 40 फुट ऊंचे बिजली के पोल पर बिना किसी सहारे के चढ़ते हैं. खंभे के ऊपरी हिस्से पर काम के दौरान भी कोई सहारा नहीं, न कमर में रस्सी […]
फोटो न. 4 गोपालगंज शहर में बिजली कंपनी हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग का काम कर रही है. कंपनी ने ये काम ठेके पर दिया है. इसके कर्मचारी 40 फुट ऊंचे बिजली के पोल पर बिना किसी सहारे के चढ़ते हैं. खंभे के ऊपरी हिस्से पर काम के दौरान भी कोई सहारा नहीं, न कमर में रस्सी न कुछ और…. शहर में जहां भी बिजली का काम चलता है, पोस्ट ऑफिस चौक का यह नजारा आम है. इतनी ऊंचाई पर काम करनेवाले के लिए छोटी-सी चूक की भी गुंजाइश कहां…?