यूपीए व एनडीए के विधायकों ने लगायी ताकत
गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव को लेकर इस बार यूपीए तथा एनडीए के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर है. भाजपा के सांसद जनक राम को एनडीए की तरफ से चुनाव समन्वयक बनाया गया है. उनके नेतृत्व में पार्टी के विधायक पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, विधायक सुबास सिंह, डॉ इंद्रदेव मांझी तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद […]
गोपालगंज. विधान परिषद चुनाव को लेकर इस बार यूपीए तथा एनडीए के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर है. भाजपा के सांसद जनक राम को एनडीए की तरफ से चुनाव समन्वयक बनाया गया है. उनके नेतृत्व में पार्टी के विधायक पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, विधायक सुबास सिंह, डॉ इंद्रदेव मांझी तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, उमेश प्रधान, शिव कुमार उपाध्याय समेत भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा इस चुनाव से जोड़ कर देखी जा रही है, जबकि जदयू की तरफ से विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, रामसेवक सिंह तथा मंजीत सिंह के अलावा जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इफतेखार हैदर, भोरे विधानसभा के प्रभारी ललन मांझी, प्रमोद कुमार पटेल, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, पूर्व विधायक किरण देवी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष अंकु राय यूपीए के उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास की जीत के लिए इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बनाये हुए हंै. राजग के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय की जीत के लिए कार्यकर्ता वार्ड स्तर पर पूरी ताकत लगाये हुए हंै.