महज एक खजूर के लिए मां-बेटियों पर हमला

पेड़ से गिरे खजूर को उठाने गया था मासूम विरोध करने पर चार लोगों को किया घायलसदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज सिधवलिया थाने के शेर पैठानपट्टी गांव में वारदात फोटो न. 9गोपालगंज. रमजान के इस पावन महीने में महज एक खजूर के विवाद में मासूम समेत मां-बेटियों पर जानलेवा हमला कर घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:04 PM

पेड़ से गिरे खजूर को उठाने गया था मासूम विरोध करने पर चार लोगों को किया घायलसदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज सिधवलिया थाने के शेर पैठानपट्टी गांव में वारदात फोटो न. 9गोपालगंज. रमजान के इस पावन महीने में महज एक खजूर के विवाद में मासूम समेत मां-बेटियों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर पैठानपट्टी गांव की है. नसीर खान का पुत्र गुफरान गांव के ही खजूर के पेड़ से गिरे फल को उठाने गया था. पड़ोस के युवकों ने पेड़ से गिरे खजूर को उठाने से मना किया. विरोध के बाद भी खजूर लेकर चले आने पर मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. विरोध करने पहुंची मां सोनी खातून, पुत्री गुलबसा खातून, आफरीन खातून पर भी हमला कर घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल से सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस पीडि़तों का बयान दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि बच्चों के आपसी विवाद में मारपीट हुई है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version