हथुआ एएनएम स्कू ल में हुआ कैपिंग समारोह
19 छात्राओं को मरीजों के सेवा के लिए दिलाया गया शपथफोटो -12हथुआ. हथुआ एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के प्रथम वर्ष की छात्राओं का कैपिंग सह लैंप सेरोमनी समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस विभेष कु मार सिंह ने किया. प्राचार्य पुष्पा शर्मा, ट्यूटर मधुमिता शर्मा ने सभी 19 छात्राओं को समारोह में शपथ […]
19 छात्राओं को मरीजों के सेवा के लिए दिलाया गया शपथफोटो -12हथुआ. हथुआ एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के प्रथम वर्ष की छात्राओं का कैपिंग सह लैंप सेरोमनी समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस विभेष कु मार सिंह ने किया. प्राचार्य पुष्पा शर्मा, ट्यूटर मधुमिता शर्मा ने सभी 19 छात्राओं को समारोह में शपथ दिलायी. वहीं, सीएस ने छात्राओं को अपने कर्तव्यों एवं ड्यूटी के प्रति प्रेरित किया. नर्सिंग छात्राओं ने सफेद यूनिफॉर्म, कैंप के साथ हाथ में कैंडल लेकर शपथ ली कि मैं मरीजों एवं समाज की सेवा निष्ठा भाव से करूंगी. कार्यक्रम में पुष्प नेहा ने विश्व विख्यात नर्स फलोरेंस नाइटिंगल पर स्पीच दिया. अमृता ने ज्योत से ज्योत चलाते चलो एवं मन दर्पण कहलाये गीतों क ी प्रस्तुति दी. व्यवस्था में बेनी टी वर्गीस, धर्मराज तिवारी, मंटू मोदनवाल, छेदी मंडल आदि थे. मौके पर डीएस उषा किरण वर्मा, डॉ विमल कुमार, सुधीर कुमार, डीपीएम अरविंद कुमार सिंह आदि थे.