नाले के पानी को लेकर पहले से था विवाद
व्यवसायियों के दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश विरोध के आगे पुलिस ने हिरासत में लिये युवकों को छोड़ापहले से योजना के तहत किया गया था जानलेवा हमला संवाददाता, गोपालगंज शहर के सिनेमा रोड में व्यवसायियों पर पहले से ही हमले की तैयारी थी. नाले के विवाद को लेकर काफी […]
व्यवसायियों के दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश विरोध के आगे पुलिस ने हिरासत में लिये युवकों को छोड़ापहले से योजना के तहत किया गया था जानलेवा हमला संवाददाता, गोपालगंज शहर के सिनेमा रोड में व्यवसायियों पर पहले से ही हमले की तैयारी थी. नाले के विवाद को लेकर काफी दिनों से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी. इस रंजिश को लेकर नगर पर्षद और थाने को भी पहले से व्यवसायियों ने बता कर हल निकालने के लिए अपील की थी. इस बीच रविवार को मिट्टी अपने मकान की नींव में डालने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. दौड़ा – दौड़ा कर सड़क पर पीटा गया. बाद में पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. इससे लोगों का आक्रोश फूटा और आक्रोश के आगे पुलिस ने हिरासत में लिये लोगों को छोड़ कर मामले को शांत कराने का काम किया. हालांकि निर्माण कार्य को भी पुलिस ने रोक दिया है. पुलिस अब कानूनी तरीके से इसका हल निकालने में लगी है. पुलिस अगर पहले से सतर्क रहती, तो आज ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. हालांकि इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है.