बैंक में ग्राहकों का हस्ताक्षर स्केनिंग नहीं
बैकुंठपुर. प्रखंड के दिघवा दुबौली मार्केट स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में उपभोक्ता का हस्ताक्षर अब तक स्केनिंग नहीं नहीं कराया जा सका है. अलबत्ता पुराने ग्राहकों संग लेन -देन भगवान भरोसे करते आज तक बैंक आ रहा है. ऐसी स्थिति हस्ताक्षर मिलान बैंक में एक समस्या बनी है. इससे ग्राहकों बीच भय […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के दिघवा दुबौली मार्केट स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में उपभोक्ता का हस्ताक्षर अब तक स्केनिंग नहीं नहीं कराया जा सका है. अलबत्ता पुराने ग्राहकों संग लेन -देन भगवान भरोसे करते आज तक बैंक आ रहा है. ऐसी स्थिति हस्ताक्षर मिलान बैंक में एक समस्या बनी है. इससे ग्राहकों बीच भय व्याप्त रहता है. कहते हैं नमूना हस्ताक्षर स्केनिंग नहीं होने से खाते से राशि निकासी में गड़बड़ी की प्रबल आशंका मानी जा रही है. ब्रांच मैनेजर दीनानाथ शर्मा से इस संदर्भ में कहने पर यह कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि ब्रांच का स्केनर खराब है.