हेल्थ कार्ड बनाने को लेकर दो गुटों में फायरिंग
गांव में मची अफरा-तफरीकर्मी को ग्रामीणों ने बचायासंवाददाता, सासामुसाविशंभरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहिनिया के गुमनिया गांव में मृत महिला के नाम पर हेल्थ कार्ड बनाने से इनकार करने पर मनबढ़ युवकों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. हेल्थ कार्ड बना रहे कर्मियों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ […]
गांव में मची अफरा-तफरीकर्मी को ग्रामीणों ने बचायासंवाददाता, सासामुसाविशंभरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहिनिया के गुमनिया गांव में मृत महिला के नाम पर हेल्थ कार्ड बनाने से इनकार करने पर मनबढ़ युवकों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. हेल्थ कार्ड बना रहे कर्मियों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से एक दर्जन चक्र गोलियां चलने की बात कही गयी है. फायरिंग के दौरान गांव में अफरा – तफरी मच गयी. घटना की सूचना पर विशंभरपुर के थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गुमनिया गांव के हरेंद्र मांझी के दरवाजे पर बीपीएल कार्डधारियों का हेल्थ कार्ड फिनो संस्था के द्वारा बनाया जा रहा था. इसी दौरान इसी गांव के मुर्तुजा आलम अपनी मृत मां के नाम पर बीपीएल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए दबाव देने लगे. मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने उसकी मां की मौत जो जाने की बात कही. इस पर संस्था के कर्मियों ने उसका कार्ड बनाने से इनकार कर दिया. इतने में उसने कमर से पिस्तौल निकाली और फायरिंग कर दी. वहां मौजूद लोगों ने भाग भाग कर जान बचायी. ग्रामीणों ने भी हवाई फायरिंग कर कर्मियों की जान बचायी. घटना के बाद कार्ड निर्माण कार्य बंद हो गया है.