Advertisement
गंडक नदी का बढ़ा जल स्तर
वाल्मीकिनगर बराज से रविवार की सुबह 77.7 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज गोपालगंज : गंडक नदी के जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. नेपाल ने वाल्मीकि नगर बराज से रविवार की सुबह 77.7 हजार क्यूसेक जल डिस्चार्ज किया है. जिससे नदी का जल स्तर कटाव करने लगा है. खाप मकसुदपुर तथा सिहोरवा में कटाव का […]
वाल्मीकिनगर बराज से रविवार की सुबह 77.7 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज
गोपालगंज : गंडक नदी के जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. नेपाल ने वाल्मीकि नगर बराज से रविवार की सुबह 77.7 हजार क्यूसेक जल डिस्चार्ज किया है. जिससे नदी का जल स्तर कटाव करने लगा है. खाप मकसुदपुर तथा सिहोरवा में कटाव का खतरा बना हुआ है, जबकि बैकुंठपुर प्रखंड के सत्तर घाट के पास भी कटाव होने की खबर है.
इस बार जून में ही बाढ़ नियंत्रण विभाग की धड़कन तेज हो गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश चौधरी की टीम ने रविवार की देर शाम मकसुदपुर, सिहोरवा, पतहरा का जायजा लेकर पूरी स्थिति से अवगत कराया. इससे पूर्व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता बासुकी नाथ प्रसाद के साथ पडरौना बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष मो हमीद तथा गोपालगंज के जलेश्वर राय की टीम ने खाप मकसुदपुर और सिहोरवा में जाकर स्थिति की जानकारी ली.
साथ ही विधायक सुबास सिंह के द्वारा बताये गये खाप मकसुदपुर गांव को बचाने के लिए तत्काल प्रभाव से संघर्षात्मक कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है. गंडक नदी में जिस कदर पानी बढ़ रहा है, उससे जिले के 215 गांवों में बाढ़ की आशंका प्रबल हो गयी है. कुचायकोट सदर, माझा, सिधवलिया, बरौली तथा बैकुंठपुर प्रखंडों में मॉनसून की दस्तक के साथ ही दो लाख से अधिक की आबादी बाढ़ को लेकर खौफजदा है.
मुख्य अभियंता की टीम तटबंध पर बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष, एसडीओ सचिन कुमार तथा अन्य अभियंताओं के साथ बैठक कर समीक्षा करने में जुटे हुए थे.
कार्यालय छुट्टी के दिनों में भी खुलेगा
बारिश के दिनों में जल संसाधन विभाग का कार्यालय छुट्टी के दिन में भी खुलेगा, ताकि रोजाने की रिपोर्ट एकत्रित की जा सके. इसके लिए जिला कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement